Site icon SHABD SANCHI

Maharastra Election 2024 : प्रदीप शर्मा की पत्नी समेत इन नेताओं ने लिया नामांकन वापस, क्या थी चुनाव से पीछे हटने की वजह?

Maharastra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अपना नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में दोनों गठबंधन यानी महायुति और महाविकास अघाड़ी पार्टियां अपने बागियों को मनाने में लगी हुई हैं, ताकि वे इस चुनाव में अपना नाम वापस ले लें, जिससे उनके उम्मीदवारों के लिए चुनावी जंग आसान हो जाएगी। इसी बीच खबर आ रही है कि इस विधानसभा चुनाव में 3 बड़े चेहरों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वैच्छिक शर्मा ने नामांकन वापस लिया।

आपको बता दें कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वैच्छिक शर्मा ने आज अंधेरी ईस्ट विधानसभा से अपना नामांकन वापस ले लिया है। वह शिवसेना उम्मीदवार स्वैच्छिक शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रही थीं। स्वैच्छिक शर्मा ने अंधेरी ईस्ट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। वह शिवसेना उम्मीदवार मुरजी पटेल को चुनौती दे रही हैं, लेकिन अब स्वैच्छिक ने अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि नाम वापस लेने की कोई खास वजह अभी सामने नहीं आई है।

गोपाल शेट्टी ने नाम वापस लिया। Maharastra Election 2024

वहीं, नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों की सूची में दूसरा नाम गोपाल शेट्टी का है। शेट्टी ने बोरीवली सीट से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया था। लेकिन भाजपा नेता विनोद तावड़े की बात सुनने के बाद वह इस चुनाव मैदान से हट रहे हैं, अब वह भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करेंगे

मनोज जारंगे ने भी छोड़ा चुनावी मैदान । Maharastra Election 2024

सूची में तीसरा बड़ा नाम मराठा आंदोलन का प्रमुख चेहरा मनोज जरांगे पाटिल का है। मनोज ने पहले कहा था कि वह महायुति सरकार के कई विधायकों के खिलाफ प्रचार करेंगे, लेकिन अब उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए कहा है कि उन्होंने इस चुनाव में किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने अपने समर्थकों से भी नाम वापस लेने को कहा है।

यह भी पढ़ें : http://Delhi Mayor Election : 14 नवंबर को होगा दिल्ली महापौर का चुनाव, सभी अटकलों पर लगा विराम

Exit mobile version