रीवा में पशुओं की सुरक्षा और सड़क हादसों को कम करने आवारा पशुओं को पहनाए रेडियम बेल्ट

radium belts

To protect animals and reduce road accidents in Rewa stray animals should wear radium belts: रीवा शहर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की सुरक्षा और सड़क हादसों को कम करने के लिए आर्ट फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल शुरू की है। फाउंडेशन ने करीब 300 आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाए, ताकि रात में तेज रफ्तार वाहनों के ड्राइवरों को चमकीले बेल्ट दिखाई दें और दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

यह अभियान रिंग रोड, रतहरा और अन्य चिह्नित स्थानों पर चलाया गया। आर्ट फाउंडेशन के इस प्रयास में दीपक पटेल, अमृता सिंह, राहुल पटेल, राजीव पटेल, शिवम मिश्रा, अर्पित ठाकुर, आशीष पटेल, प्रिंशु यादव, मनीष पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, राजा भाई, तरुणेंद्र पटेल और अभिनव पटेल जैसे सहयोगी कलाकार शामिल रहे। फाउंडेशन ने भविष्य में भी आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए ऐसे कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है।

आर्ट फाउंडेशन सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहता है और कलाकारों के सहयोग से सामाजिक कार्यों में अपनी निरंतरता बनाए रखता है। इस पहल के तहत रेडियम बेल्ट के जरिए न केवल पशुओं की जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि सड़क हादसों की संभावना को भी कम करने की कोशिश की गई है। यह अभियान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों ने इसकी सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *