Karwa Chauth Face Care : तीज-त्यौहार में महिलाओं को सजने-संवरने का अधिक शौक होता है। खासकर जब त्यौहार करवा चौथ हो, तब महिलाएं दिन भर तो निर्जला व्रत करती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार कर अपना रूप निखारती हैं। लेकिन चेहरे पर असली निखार एक दिन के मेकअप करने से नहीं आता है। अगर आप करवा चौथ में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो आज से ही अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना शुरू कर दें। इस लेख हम आपको चेहरे में दमक लाने और सुंदर दिखने के टिप्स बता रहें हैं।
20 अक्टूबर को है करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Face Care)
सभी महिलाओं में सबसे सुंदर दिखने की ललक होती है। करवा चौथ महिलाओं के लिए एक खास त्यौहार है। जिसमें हर व्रती महिला अपने पति व जीवनसाथी की लंबी आयु के लिए दिनभर निजल व्रत करती है। ऐसे में महिलाएं साज-सज्जा के साथ सोलह श्रृंगार भी करती हैं। इस बार करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ पर्व को आने में अब 9 दिन ही बचे हैं। अगर आप करवा चौथ में आकर्षक और सुंदर दिखना चाहती हैं तो आज से ही त्वचा की देखभाल शुरू कर दें।
करवा चौथ में दिखे सबसे सुंदर (Karwa Chauth Face Care)
करवा चौथ (Karwa Chauth Face Care) में सुंदर दिखने के लिए आपको अपने चेहरे की खास देखभाल करनी होगी। आज से रोजाना आपको चेहरे की क्लेंजिंग, डबल क्लेंजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग करनी होगी और दिन में चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना होगा। अगर आप त्वचा की देखभाल की ये रूटीन फॉलो करेंगी तो करवा चौथ पर आपका चेहरा अधिक दमकेगा।
क्लेंजिंग – चेहरे पर निखार लाने के लिए आपको दिन में दो बार चेहरे को धोना है। चेहरे की सफाई के लिए क्लेंजर का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की परत भी साफ होती है और एक्स्ट्रा ऑयल भी निकल जाता है। साथ में त्वचा रूखी भी नहीं होती है।
डबल क्लेंजिंग – दिन में चेहरे को साफ करने के साथ ही रात में भी एक बार चेहरे को साफ करें। रात को सोने से पहले चेहरे को किसी क्लेंजिंग बाम से साफ करें। इसके बाद क्लेंजर से चेहरे को धो लें।
Also Read : Lemon Water Side Effects : वजन कम करने के लिए पीते हैं नींबू पानी तो गल सकती हैं हड्डियां
टोनिंग – चेहरे को क्लेंजिंग करने के बाद टोनर जरूर लगाएं। चाहे दिन में चेहरे को क्लेंजिंग करें या रात में क्लेंजिंग करें, चेहरे पार टोनर जरूर लगाएं। इससे त्वचा का पीएच लेवल को बैलेंस रहता है।
मॉइस्चराइजिंग – चेहरे को दो बार मॉइस्चराइज करें। चेहरे पर दिन में हल्का और रात में गाढ़ा मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे हाइड्रेट रहती है और ड्राई नहीं होती है।
सनस्क्रीन – जब भी घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। चेहरे के साथ हाथ और पैरों में भी सनस्क्रीन लगाना न भूले।
स्क्रब – चेहरे पर डेड स्किन सेल्स होते हैं। इन्हें निकालने के लिए हफ्ते में रक बार चेहरे को स्क्रब जरूर करें। इसके साथ बॉडी को भी स्क्रब करें। इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।
पूरी नींद लें – चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए पर्याप्त नींद लें। रोजाना आठ घंटे सोएं। इससे त्वचा सुबह खिली-खिली नजर आती है।
आंखों का ध्यान रखें – चेहरे के साथ ही आंखों का भी ध्यान रखें। रोज आँखों को ठंडे पानी से धुलें। इससे आँखों के नीचे काले घेरे नहीं आएंगे। खुद को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें।
Also Read : Alum Benefits for Skin : त्वचा के लिए गुणकारी है फिटकरी, मुहाँसे होते हैं ठीक