Site icon SHABD SANCHI

TMKOC TRP: बिना जेठालाल और बबीता के भी तारक मेहता बना हुआ है नंबर वन क्या होगा आगे

TMKOC TRP

TMKOC TRP

TMKOC TRP: पिछले कुछ समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के निर्माता और कलाकारों के बीच विवाद की खबरें आती रही हैं। देखा जाए तो यह विवाद इस हद तक बढ़ चुका है कि इस धारावाहिक की मुख्य कास्ट बहुत पहले ही बाहर हो चुकी है। इस सब की शुरुआत हुई थी जब सीरियल के निर्माता असित मोदी और तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (shailesh lodha)के बीच कहासुनी हुई थी।

TMKOC TRP

उस वक्त शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और शो छोड़ दिया था। हालांकि उसके बाद इस बारे में ज्यादा खबरें तो नहीं आई लेकिन फिर कुछ समय बाद शो के अन्य कलाकार एक-एक करके जाने लगे ।जिनमें जेनिफर मिस्त्री ,प्रिया अहूजा ,मोनिका भदौरिया के नाम प्रमुख थे। जेनिफर ने तो असित मोदी (TMKOC director asit modi ) पर यौन उत्पीड़न का आरोप तक लगा दिया था और उनके खिलाफ केस भी कर दिया था। यह विवाद यहीं पर नहीं रुके उसके बाद एक और बड़ा विवाद सामने आया दिशा वकानी के रूप में। दिशा जो तारक मेहता में दया भाभी का किरदार निभाती हैं। उनके और असित मोदी के बीच में विवाद इतना बढ़ गया की दिशा वकानी ने बीच में ही शो छोड़ दिया।

अब सोनू, बबीता और जेठालाल भी शो से गायब (TMKOC show se bahar ja rahe kalakar)

पिछले विवादों से शायद असित मोदी ने कुछ सीखा नहीं और अभी हाल ही में नए विवाद इस सीरियल से जुड़ते चले गए हैं।सीरियल में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने प्रोड्यूसर्स पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें पहले अन्य जगहों पर काम करने की अनुमति दी गई थी जिसके लिए बाद में उन्हें रोका जाने लगा और उन्हें तरह-तरह से परेशान किया गया। बात यहीं पर नहीं रुकी।पलक का विवाद थमता उससे पहले ही तारक मेहता के मुख्य किरदार जेठालाल से विवाद बढ़ता चला गया।

और पढ़ें: जानिए कौन है तन्वी द ग्रेट की एक्ट्रेस,कैसे किया अनुपम खेर ने शुभांगी दत्त को फाइनल

क्या TRP के खेल में टिक पायेगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

जेठालाल का कैरेक्टर निभाने वाले दिलीप जोशी और निर्माता असित मोदी के बीच में छुट्टियां को लेकर कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद दिलीप जोशी (tmkoc dilip joshi) धारावाहिक की शूटिंग करने ही नहीं आए। और इस विवाद के साथ-साथ ही बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन (tmkoc babita ji) ने भी निर्माता असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें भी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

इतने सारे कलाकारों के बाहर जाने के बाद भी शो किसी तरह से अपनी पापुलैरिटी को बरकरार रखे हुए हैं और टीआरपी की रेस में सबसे आगे चल रहा है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीरियल के सारे मुख्य किरदारों के जाने के बाद क्या तारक मेहता जनता का फेवरेट बना रहेगा?

Exit mobile version