Sheikh Shahjahan Arrested: ED की टीम पर हमला करवाने वाले और संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. बंगाल पुलिस ने उसे गुरुवार नार्थ 24 परगना के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी TMC नेता 55 दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद बशीरहाट कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने उसे 10 दिन कि पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
शाहजहां शेख की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि साऊथ बंगाल के ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा कि आरोपी TMC लीडर 5 जनवरी को ED अफसरों पर हुए हमले में शामिल था. और उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कोर्ट ने शाहजहां शेख की रिमांड की मांग उठाई है. हालांकि पुलिस ने शाहजहां शेख को संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में नहीं पकड़ा गया है. लेकिन उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं.
बता दें कि हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की थी. तब बेंच ने बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. इसके बाद ही TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि 7 दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शाहजहां की पुलिस से डील हो गई
शैख शाहजहां की गिरफ़्तारी के बाद पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि शाहजहां को गिरफ्तार को कर लिया गया है लेकिन उसे एक डील के तहत कल रात 12 बजे ममता पुलिस की सुरक्षित कस्टडी में रखा गया. कल रात पुलिस उसे बेरमजूर-II में ग्राम पंचायत इलाके में ले गई थी, जहां उसने प्रभावशाली मध्यस्थों की मदद से ममता की पुलिस से डील की कि पुलिस कस्टडी और ज्यूडिशियल कस्टडी में उसकी अच्छे से देखभाल की जाएगी। जेल में उसे फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगीं। यहां तक कि उसे फोन भी दिया जाएगा जिसकी मदद से वह तोलामूल पार्टी को वर्चुअली चला सकेगा।
रेप का आरोप है
ED टीम पर हमला करने के अलावा शेख शाहजहां पर संदेशखाली की महिलाओं के साथ रेप करने के भी आरोप हैं. पीड़िताओं ने शाहजहां और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इस मामले में पुलिस ने अबतक शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को हिरासत में लिया है.