TMC सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) अब मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट होने के अलावा एक स्टैंडप कॉमेडियन बन गए हैं. बस फर्क इतना है कि उनकी कॉमेडी पर ठहाके लगाने वालों की संख्या बहुत कम है.
Kalyan Banerjee Mimicry Video: भारत बहुत अजब देश है. यहां कॉमेडियन नेता बन जाते हैं और नेता कॉमेडियन। आज हम आपको ऐसे ही सांसद सदस्य का किस्सा सुनाने वाले हैं जो मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट से स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए हैं और राहुल गांधी जैसे बड़े नेता उनके फैन हैं.
हम बात कर रहे हैं तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी की, वही कल्याण बनर्जी जो सांसद भवन के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के बाद फेमस हुए थे. आपने कल्याण बनर्जी का वीडियो देखा ही होगा, वही वाला वीडियो जिसे स्वयं राहुल गांधी भी रिकॉर्ड करने के लिए मजबूर हो गए थे. कल्याण बनर्जी के स्टैंडअप कॉमेडी का पहला वीडियो इतना वायरल हो गया कि राज्यसभा से ससपेंड होने के बाद उन्होंने इसे अपना नया प्रोफेशन बना लिया। कल्याण बनर्जी को I.N.D.I अलायंस वालों ने इतना मोटिवेट कर दिया कि उन्होंने फिर से देश के उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर डाली।
कल्याण बनर्जी ने क्या कहा?
कल्याण बनर्जी और I.N.D.I अलायंस वालों का मानना है कि मिमिक्री करना एक टेलेंट है और टेलेंट की कदर होनी चाहिए न कि आलोचना। कल्याण बनर्जी का कहना है कि मिमिक्री करते रहेंगे, यह एक आर्ट है। अगर जरूरत पड़ी तो वह ऐसा हजार बार भी करेंगे। कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘मेरे पास अपने विचार व्यक्त करने के सभी मौलिक अधिकार हैं। आप मुझे मार सकते हैं, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा, मैं लड़ना जारी रखूंगा।
इस दूसरे वीडियो के सामने आने के बाद सभापति ने फिर से अपना दर्द जाहिर किया। ISS प्रोबेशनर्स के एक बैच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- एक पीड़ित ही जनता है कि उसे क्या सहना पड़ता है. उसे सभी का सामना करना पड़ता है. हर किसी से अपमान सहना फिर भी एक ही दिशा में आगे बढ़ते रहना है, जो रास्ता भारत माता की सेवा की और जाता है.
जाहिर है मिमिक्री करना एक टैलेंट तो है ही लेकिन जब आपकी मिमिक्री किसी संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति को ठेस पहुंचा दे तो कलाकार को माफ़ी मांगने से भी कोई हर्ज नहीं होना चाहिए। खैर कल्याण बनर्जी कितने सांसद हैं और कितने कलाकार ये I.N.D.I अलायंस से ज्यादा बेहतर देश की जनता समझती है.