Gyanwapi Controversy: टीएमसी नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने इसके साथ ही कहा कि हम किसी मंदिर में नमाज पढ़ने नहीं जाते, तो वे हमारी मस्जिद में क्यों आ रहे हैं? अगर कोई हमारी मस्जिद को मंदिर बनाना चाहता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे। ऐसा नहीं होगा। इसके साथ ही चौधरी ने सवाल किया कि ज्ञानवापी मस्जिद 800 साल से ज्यादा समय से वहां है. वे इसे कैसे ध्वस्त करेंगे।
Vyasji basement, Gyanvapi, TMC leader’s threat to Yogi तृणमूल कांग्रेस के नेता ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को चेतावनी दी है कि यदि वह बंगाल आते हैं, तो हम उनका घेराव करेंगे। टीएमसी नेता की यह चेतावनी वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यासजी तहखाने में हिन्दुओं को पूजा करने की इजाजत दिए जाने के कुछ दिनों बाद आई है. टीएमसी नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने इसके साथ ही हिंदुओं से ज्ञानवापी परिसर को तत्काल खाली करने की अपील की है.
उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाएगा
ज्ञानवापी में पूजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर कोलकाता में बुलाई गई जमीयत उलेमा-ए-हिंद की रैली में चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा पर सवाल उठाते धमकी दी कि यदि वह यहां कहीं आते हैं, तो उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। चौधरी ने कहा कि हिंदुओं ने वहां जबरदस्ती पूजा शुरू कर दी है. वे लोग ज्ञानवापी को तत्काल खाली कर दें.
वे हमारी मस्जिद में क्यों आ रहे हैं: चौधरी
टीएमसी नेता इसके साथ यह भी कहा कि हम किसी मंदिर में नमाज पढ़ने नहीं जाते तो वे हमारी मस्जिद में क्यों आ रहे हैं? यदि कोई हमारी मस्जिद को मंदिर बनाना चाहता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे। ऐसा नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि ज्ञानवापी 800 साल से ज्यादा समय से वहां है. वे इसे कैसे ध्वस्त कर सकते हैं.
अदालत के फैसले के बाद चेतावनी
टीएमसी नेता की यह चेतावनी वाराणसी जिला अदालत के उस फैसले के बाद आई, जिसमें उसने ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में पूजा की इजाजत दे दी थी. कोर्ट के इस आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तलघर में पूजा शुरू कर दी गई. वहीं मस्जिद समिति ने तर्क दिया कि यह मामला विशेष प्रावधान अधिनियम 1991 द्वारा वर्जित है. व्यासजी का तहख़ाना ज्ञानवापी मस्जिद का हिस्सा है. ऐसे में पूजा करने की यह मांग स्वीकार्य नहीं और इसे ख़ारिज किया जाना चाहिए।