Site icon SHABD SANCHI

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी TMC : ममता बनर्जी

Mamta Banerjee

Mamta Banerjee

Mamta Banerjee On I.N.D.I.A Alliance: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपनी राय स्पष्ट कर दी है. ममता बनर्जी ने 2024 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है. ममता ने बुधवार को कहा कि, पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने मेरा प्रस्ताव ठुकरा दिया है. इसलिए पार्टी ने अब निर्णय लिया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी।

दरअसल, कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल में 10 से 12 सीटों की मांग कर रही है, जबकि TMC केवल दो सीटें देने पर अड़ी है. कांग्रेस की ये वे सीट है जिसपर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के अलावा बंगाल में लेफ्ट पार्टियां भी हैं, जो 28 दलों वाले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा हैं.

ममता (Mamta Banerjee) ने बुधवार को हावड़ा में मीडिया से कहा कि मेरी कांग्रेस से कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा कहा कि बंगाल में हम चुनाव अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की बिल्कुल चिंता है कि देश में क्या होगा, लेकिन हम सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले भाजपा को हराएंगे। मैं अब भी I.N.D.I.A का हिस्सा हूँ.

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राहुल गाँधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजरी है, लेकिन हमे इसके बारे में बताया तक नहीं गया। हमे यात्रा से जुड़ने के लिए भी नहीं बोलै गया ,इसलिए हम शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस बोली,ममता के बिना गठबंधन की कल्पना नहीं

कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम नरेश ने ममता (Mamta Banerjee) के फैसले पर कहा कि ममता बनर्जी ने कहा था कि हम भाजपा को हराना चाहते हैं और हम इसके लिए कुछ भी करेंगे। राहुल गाँधी भी साफ़ कर चुके हैं कि ममता बनर्जी गठबंधन गठबंधन के मजबूत स्तम्भ हैं. उनके बिना गठबंधन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. I.N.D.I.A बंगाल में मिलकर चुनाव लड़ेगी।

जयराम नरेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में TMC को निमंत्रण नहीं मिलने की बात पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कई बार कह चुके हैं कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सभी पार्टी शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ममता जी का इस यात्रा में स्वागत करती है.

Exit mobile version