तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. TMC Loksabha Candidate List में 42 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद एक बात तो पक्की हो गई है कि Mamata Banerjee को अब INDI अलायंस से कोई लेना-देना नहीं रह गया है क्योंकी उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ अपने स्टार कैंपेनर्स को ही चुनावी मैदान में उतार दिया है.
TMC Loksabha Candidate First List
अधीर रंजन के खिलाफ युसूफ पठान
ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathaan) को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ टिकट दिया है. युसूफ को बहरामपुर से टिकट मिला है. जबकि TMC ने अपनी जिताऊ सांसद नुसरत जहां का बशीरहाट से टिकट काट दिया है. ममता ने अपने भतीजे अभिषेक को डायमंड हार्बर से टिकट दिया है और महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर और आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया गया है.
ममता ने कैंडिडेट्स को रैंप वॉक करा दिया
अपने कैंडिडेट्स के नामों का एलान करने के दौरान ममता बनर्जी ने उनका रैंप वॉक करा डाला और जिसे जन गजन सभा का नाम दे दिया। इस रैंप वॉक को लेकर बीजेपी MLA शुभेंदु अधिकरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये TMC की ये फेयरवेल रैली है. TMC का फॉल डाउन शुरू हो गया है.
INDIA से ममता का नाता टूटा?
वैसे तो ममता विपक्षी महागठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने अपने राज्य में कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार की सीट शेयरिंग नहीं की. उन्होंने 42 की 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. ऐसे में TMC और कांग्रेस में फूट होना तय माना जा रहा है.