Site icon SHABD SANCHI

Satna News: बीमारी से तंग UP के धर्मपाल ने पालदेव में खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट-वीडियो से खुलासा

shot

shot

Tired of illness Dharampal of UP shot himself in Paldev: सतना जिले के चित्रकूट क्षेत्र में बीमारी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने बुधवार देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना चित्रकूट के पालदेव गांव स्थित मोरध्वज आश्रम के पास हुई। मृतक की पहचान बागपत (UP) निवासी धर्मपाल (पिता जगपाल) के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें : APSU Rewa में PhD पात्रता परीक्षा में ‘गंभीर अनियमितताएं’, पुनर्मूल्यांकन के नतीजों पर छात्रों ने उठाये सवाल

असाध्य बीमारी से तंग आकर दी जान

गुरुवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर चित्रकूट थाना प्रभारी डी आर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान मृतक के पास से 315 बोर का कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में धर्मपाल ने अपनी असाध्य बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है।

इलाज के लिए आया था चित्रकूट

आश्रम के लोगों ने बताया कि धर्मपाल अक्सर आश्रम के आसपास देखा जाता था और हनुमानदास महाराज से दवा लेने आता था। वह लगभग 15 दिन पहले लालापुर के लाल बाबा के पास इलाज के चक्कर में चित्रकूट आया था।

फर्जी बाबाओं के शोषण का संकेत

आश्रम के लोगों के अनुसार, धर्मपाल को इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ था और वह निराश था। यहां तक कि बाबा ने उसके पैसे भी ले लिए थे। धर्मपाल का एक जीवित अवस्था का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह ठीक से चल-बैठ नहीं पा रहा है और महाराज को अपनी व्यथा सुना रहा है। यह घटना धार्मिक स्थलों पर आने वाले असाध्य रोगियों की निराशा और कथित फर्जी बाबाओं के शोषण की ओर इशारा करती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि आत्महत्या की पुष्टि के साथ अन्य सभी संभावनाओं को खारिज किया जा सके।

Exit mobile version