Site icon SHABD SANCHI

रीवा में अपनों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम

commits suicide

commits suicide

Tired of harassment student commits suicide: रीवा में एक लड़की जो डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन अपनों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया। छात्र में आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपनी दोस्त को ऑडियो मैसेज किया जिसमें उसने अपनी मौत की दस्तां बयां किया। दरअसल यह घटना बिछिया थाना क्षेत्र के चिरहुला कॉलोनी के एमआईजी क्वाटर की है जहां गौरी शुक्ल की फांसी के फंदे में झूलने से मौत हो गई।

बताया गया है कि गौरी के पिता की मौत कोरोना काल में हो गई थी। वह अपनी माँ और बड़ी बहन के साथ रहती थी। गौरी की बड़ी बहन के मुताबिक पिता की मौत के बाद उसके पड़े पापा और बुआ के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके चलते उनके द्वारा लगातार उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था।

Exit mobile version