Site icon SHABD SANCHI

Tips for Beautiful Lips: काले होठों को फिर से बनाएं गुलाबी और मुलायम

Tips for Beautiful Lips

Tips for Beautiful Lips

Tips for Beautiful Lips: गुलाबी और मुलायम होंठ सुंदरता का प्रतीक माने जाते हैं। हालांकि बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से हमारे होंठ खराब हो जाते हैं। कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से भी होंठ काले और रुखे हो जाते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे ही कुछ होममेड उपाय से अपने होठों को फिर से गुलाबी कोमल (tips for pink and hydrate lips) और स्वस्थ बना सकते हैं।

Tips for Beautiful Lips

होंठो के पिगमेंटेशन को करें होममेड नुस्खे से कम(homemade remedy for pigmentation)

स्किन की की तरह ही हमारे होंठ भी पिगमेंटेशन का शिकार होते हैं। कई बार डिहाइड्रेशन, एलर्जी या केमिकल की वजह से होंठ खराब होने लगते हैं। होठों का फटना, उनसे खून निकलना या होंठ का काला होना(fate aur dry hotho ke liye kya kare) यह आम परेशानियां हो जाती है।आज के इस लेख में हम आपको प्राकृतिक रूप से होठों को फिर से गुलाबी और मुलायम करने का तरीका बताने वाले हैं जहां आपको करने होंगे कुछ साधारण से होममेड उपाय।

होंठो को गुलाबी करने के कुछ घरेलू उपाय(hotho ko gulabi karne ke upay)

शहद और नींबू का मिश्रण: यदि आप अपने होठों को फिर से गुलाबी और मुलायम बनाना चाहते हैं तो आप एक चम्मच शहद में कुछ नींबू की बूंदे मिलाकर इस मिश्रण को अपने होंठ पर लगा सकते हैं। यह आपके होंठो को फिर से गुलाबी बनता है और होंठो के मॉइश्चराइजर को इंटैक्ट भी करता है।

बीटरूट का रस: बीटरूट प्राकृतिक लाल रंग का होता है यदि आप अपने होठों को गुलाबी करना चाहते हैं तो आप रोजाना बीटरूट का रस अपने होठों पर लगा सकते हैं, यह आपके होठों की रंगत को तो सुधरता ही है साथ ही इसके मॉइश्चर को भी बरकरार रखता है।

ऑर्गेनिक नारियल का तेल: आप रोजाना अपने होठों पर ऑर्गेनिक नारियल का तेल भी लगा सकते हैं, ऑर्गेनिक नारियल का तेल लगाने से आपके होंठ नरम और हाइड्रेट होते हैं साथ ही धीरे-धीरे होठों का पिगमेंटेशन भी ठीक होने लगता है और होंठ गुलाबी बनने लगते हैं।

और पढ़ें: Watermelon Seeds Benefits: तरबूज के बीज से पाएं सेहत से जुड़े यह जबरदस्त फायदे

चीनी और शहद का स्क्रब: चीनी और शहद का स्क्रब हफ्ते में एक बार लगाने से होठों की डेड स्कीन ठीक हो जाती है यहां तक की इससे होंठ एक्सफोलिएट हो जाते हैं और मुलायम होने लगते हैं धीरे-धीरे होठों की रंगत में भी सुधार होता है।

हल्दी और दूध का पेस्ट: रोजाना रात को यदि आप अपने होठों पर हल्दी और दूध का पिस्ट लगते हैं तो यह एंटीबायोटिक पेस्ट आपके होंठो को फटने से बचाता है यह होंठो पर होने वाले इन्फेक्शन को रोकता है। साथ ही पिगमेंटेशन को ठीक करता है और होंठो को फिर से गुलाबी बनाता है।

एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल में इन्फ्लेमेशन को रोकने के गुण होते हैं साथ ही यह होंठो की पिगमेंटेशन को ठीक करता है। रोजाना एलोवेरा जेल होठों पर लगाने से होंठ हाइड्रेट होते हैं और उनकी रंगत में निखार आने लगता है।

Exit mobile version