बड़ी खबर, ठंड के चलते एमपी में आंगनवाड़ी केन्द्रों का बदला टाइम टेबल, आदेश हुआ जारी

Madhya Pradesh Anganwadi Kendra New Time Table News In Hindi

Madhya Pradesh Anganwadi Kendra New Time Table News In Hindi | मध्य प्रदेश के लाखो अभिभावकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा (द्वारा जिले में शीत ऋतु के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित करने का आदेश जारी किया गया है। सतना जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में गतिविधियों के संचालन की समय-सारणी जारी की गई है।

नया टाइम टेबल हुआ जारी

नए टाइम टेबल के अनुसार प्रातः 10 बजे आंगनवाडी खोलना तथा बच्चों का स्वागत करना, बच्चों की साफ-सफाई का अवलोकन तथा आवश्यकतानुसार बच्चों की व्यक्तिगत साफ-सफाई, प्रातः 10ः30 बजे से 11 बजे तक सामूहिक गतिविधियों का आयोजन, प्रातः 11 बजे से 11ः30 बजे तक नाश्ता, 11ः30 से दोपहर 12 बजे तक बच्चों के द्वारा स्वतंत्र खेल, दोपहर 12 बजे से 12ः30 बजे तक छोटे समूह की गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 12ः30 बजे से 1 बजे तक भाषा एवं साक्षरता पूर्व कौशल गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 1 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 1ः30 से दोपहर 2 बजे तक बाहरी खेल गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 2 से 3 बजे तक भोजन एवं बच्चों को उनके गन्तव्य (अभिभावकों) तक पहुंचाना निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दोपहर 3 बजे से सायं 4ः30 बजे तक थर्ड मील, पोषण परामर्श, मंगल दिवस, वृद्धि, निगरानी, किशोरी बालिका योजनान्तर्गत परामर्श, गृह भेंट तथा अपरान्ह 4ः30 से सायं 5 बजे तक रिकार्ड संधारण का कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *