Time Magzine World Greatest Place List: हाल ही में टाइम मैगजीन ने 2025 के दुनिया के सबसे महान स्थानों की सूची जारी की, इसमें इस साल भारत से भी दो स्थानों को शामिल किया गया, इसमें पहला जयपुर का होटल रैफल्स और बांधवगढ़ स्थित ओबेरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिज़ॉर्ट है। इसके अलावा मुंबई के पॉपज रेस्टोरेंट को भी घूमने वाले बेस्ट प्लेस के लिए नामित किया गया है। दरसल यह लिस्ट हर साल जारी की जाती है, इसमें दुनियाभर के स्थानों को उनमें रहने के अनुभवों के आधार पर शामिल किया जाता है। इस लिस्ट में होटल, क्रूज, रेस्टोरेंट, पार्क और संग्रहालयों को शामिल किया जाता है।
रैफल्स जयपुर में क्या है खास
रैफल्स जयपुर के पास स्थित एक आलीशान होटल है, रैफल्स सिंगापुर आधारित एक लग्जरी होटल कंपनी है, भारत में जयपुर और उदयपुर में उसके होटल हैं। जयपुर रैफल्स 2024 में ओपन हुआ था, जयपुर के एक पुराने महल का आधुनिक रूप है, सफेद संगमरमर से बने और सुंदर नक्काशी और राजस्थान के शिल्पकला का उत्तम उदाहरण है। इसमें मुग़ल और राजपूत स्थापत्य का मिला-जुला स्वरूप है। इस होटल में मेहमानों के लिए 50 कमरे और सुइट हैं, इसमें स्विमिंग पूल और स्पा भी है, इस होटल से अरावली की खूबसूरत पहाड़ियाँ नजर आती हैं।
बांधवगढ़ स्थित ओबेरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिसॉर्ट
यह रिसॉर्ट मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित, यह उद्यान अपने टाइगर्स और जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध है। ओबेरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिसॉर्ट बांधवगढ़ में पूरे 21 एकड़ में फैला हुआ है, यह होटल मेहमानों को वन्यजीवों से संबंधित बहुत ही रोचक अनुभव प्रदान करता है। टाइम मैगजीन ने लिखा है मार्च के महीने में खोला गया, यह आलीशान रिसॉर्ट 19 विशाल वातानुकूलित टेंट्स से बना हुआ है, इसमें भाऊत खूबसूरत सा बगीचा, पूल विला, स्पा, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, जिम इत्यादि लक्जरी सुविधाएँ हैं। इसके साथ ही यहाँ ओपन एयर रेस्टोरेंट भी है, जहाँ कोदो, बाजरा और महुआ के फूल से बने विंध्य के स्थानीय व्यंजन मेहमानों को परोसे जाते हैं।
इसके साथ ही टाइम मैगजीन ने इस सूची में मुंबई स्थित पापाज रेस्टोरेंट को भी शामिल किया है, इस रेस्टोरेंट के संचालक मशहूर शेफ हुसैन शहजाद हैं। इससे पहले साल 2024 में टाइम मैगजीन ने भारत के दो रेस्टोरेंट को इस सूची में शामिल किया था।