Site icon SHABD SANCHI

Job For TikTok India: गुरुग्राम में टिकटॉक के लिए निकली जॉब

Job Openings Gurugram Office TikTok: चीनी शॉर्ट-वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok), जिसे भारत में जून 2020 से प्रतिबंधित (TikTok Still Banned In India) किया गया है, ने अपने गुरुग्राम ऑफिस (TikTok Gurugram Office) के लिए लिंक्डइन पर दो नई नौकरी (Job Openings Gurugram Office TikTok) की घोषणा की है। इन भर्तियों ने सोशल मीडिया पर टिकटॉक की भारत में संभावित वापसी (TikTok Comeback India) की अटकलों को हवा दी है। हालांकि, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने स्पष्ट किया कि टिकटॉक पर प्रतिबंध अभी भी लागू है और इसे हटाने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस (ByteDance) ने भी पुष्टि की कि वह भारत सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है और ऐप की पहुंच बहाल नहीं की गई है। यह खबर ऐसे समय में आई है, जब टिकटॉक की वेबसाइट (Website) कुछ भारतीय यूजर्स के लिए आंशिक रूप से सुलभ हो गई थी, जिससे अटकलें और तेज हुईं।

TikTok Jobs In India

टिकटॉक ने गुरुग्राम ऑफिस के लिए दो पदों कंटेंट मॉडरेटर (Content Moderator) (बंगाली स्पीकर) – ट्रस्ट एंड सेफ्टी’ और ‘वेलबीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशंस लीड (Wellbeing Lead) – ट्रस्ट एंड सेफ्टी’—के लिए भर्तियां शुरू की हैं। कंटेंट मॉडरेटर की भूमिका में बंगाली और अंग्रेजी में उम्मीदवारों की जरूरत है, जो वीडियो (Videos), और टेक्स्ट की समीक्षा करेंगे।

भारत सरकार ने जून 2020 में गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत-चीन सैन्य टकराव (India-China Clash) के बाद टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा गोपनीयता के मुद्दों का हवाला देते हुए कहा कि ये ऐप्स यूजर डेटा, जैसे लोकेशन की जानकारी, को चीन के सर्वरों पर स्थानांतरित कर रहे थे। कुछ ऐप्स पर आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने का भी आरोप था। उस समय टिकटॉक के भारत में लगभग 20 करोड़ यूजर्स थे,

Exit mobile version