TikTok Ban In India: IT Minister Ashwini Vaishnav ने कही बड़ी बात

tik tok is back in india

TikTok Ban In India: लम्बे समय से “TikTok” की भारत में वापसी की अटकलों ने हलचल मचा राखी थी. जिसके चलते कुछ लोग फिर से “TikTok” के ज़रिये फेमस होने के सपने देखने लगे थे. लेकिन अब “TikTok” की वापसी की ख़बरों पर आधिकारिक तौर से रोक लग गयी है. जिसके चलते कई यूजर्स को झटका लग सकता है. दरअसल एक इंटरव्यू में IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने टिक टॉक के वापसी पर कहा कि भारत में 2020 में शॉर्ट वीडियो एप “TikTok” पर बैन लगाया गया था, जिसका पालन आज भी होगा। यानि टिक टॉक से बैन नहीं हटाया जायेगा।

क्या चीन से सुधरते संबंध से “Tik Tok” को वापिस आ सकते है?

IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnav) अपने इंटरव्यू में आगे कहा की हालही में चीन और भारत के सुधरते हुए संबंधों को देख कर यूजर्स ने बातें फैला दी की “TikTok” की भारत में वापसी होने वाली है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. क्यूंकि “TikTok” पर लगे बैन को हटाने के लिए अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है। उन्होंने आगे बताया की दरअसल कुछ महीने टिकटॉक की वेबसाइट कुछ ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क जैसे- एयरटेल और वोडाफोन पर थोड़े समय के लिए एक्सेस हो गई थीं। जिसके बात लोगों ने कयास लगाए की “TikTok” पर से बैन हटा दिया गया है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.

इन चीनी ऐप्स को भारत में किया गया था बैन

  • टिक-टॉक (TikTok)
  • लाइकी (Likee)
  • क्वाई (Kwai)
  • क्यूक्यू म्यूजिक (QQ Music)
  • हेलो (Helo)
  • शेयर इट (Shareit)
  • वी चैट (WeChat)
  • विडमेट (Vidmate)
  • यूसी ब्राउजर (UC Browser)
  • शेंडर (Xender)
  • डीयू ब्राउजर (DU Browser)
  • यूटिलिटी एप
  • पैरेलल स्पेस (Parallel Space)
  • ब्यूटी प्लस (Beauty Plus)
  • क्लैश ऑफ किंग्स (Clash of Kings)
  • हबो प्ले विथ न्यू फ्रैंHabo Play With New Friends
  • मोबाइल लीजेंड्स (Mobile Legends)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *