सीधी में टाइगर ने गौशाला में दो बैलों का किया शिकार, मुआवजे की मांग

सीधी। एमपी के सीधी जिले में एक टाइगर का गौशाला में मूमेंट सामने आया है। संजय टाइगर रिजर्व का टाइगर समीप के गौशाला में जा घुसा और उसने दो बैलों को शिकार बना लिया है। घटना उमरिया गांव के खेतवाही इलाके की है। बताया जा रहा है कि बैल चंद्रशेखर सिंह नेती और शिवपूजन सिंह के थे। उनका कहना था कि बाघ अचानक गौशाला में घुस गया और उसने मवेशियों पर हमला कर दिया। वह दो बैलों को खींचकर जंग ले गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिए है। वन रक्षक राम किशोर पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने उठाई यह मांग

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को राहत राशि दिलाए जाने की मांग किए है। उनकी मांग है कि वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं। बाघ के मूवमेंट की निगरानी की जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। ज्ञात हो कि वन जीव भोजन पानी की तलाश में अक्सर बस्ती क्षेत्रों में पहुच रहे है। जिससे रहवासी क्षेत्र के लोगो में भय व्यप्त है। उनका कहना है कि बाघ ही नही खूंखार जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर पहुच रहे है और इससे उनका और उनके पशुओं का जीवन संकट में है। वन विभाग इसके लिए ठोस कदम उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *