Tiger cub collided with train in Satna: सतना जिले में रविवार सुबह मझगवां रेंज के हजारा नाला के पास चितहरा-सतना रेल जंक्शन के बीच एक 5 वर्षीय बाघ का शावक ट्रेन से टकराकर घायल हो गया।
शावक के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। वन विभाग ने उसे मुकुंदपुर जू सेंटर में इलाज के लिए भेजा है। बतादें कि 2016 में भी इस क्षेत्र में एक बाघ की ट्रेन से टक्कर में मौत हो चुकी है। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जांच शुरू की गई है।