Tiger 3 Worldwide Collection Day 1: बॉलीवुड के टाइगर यानी सलमान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है. दिवाली के त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए कल 12 नवंबर 2023 को टाइगर 3 ने एंट्री ले ली है. फिल्म के रिलीज होते ही इस मूवी ने अपने जलवे बिखेरने शुरू कर दिए हैं. डे वन पर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली है, जिससे पता चलता है कि फैंस इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे है. खास बात तो यह है कि सलमान खान के एक्टिंग करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ बन चुकी है.
टाइगर 3 की स्टार कास्ट
मनीष शर्मा के निर्देशन में इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. जिसमें दर्शकों का दिल जीतने के लिए पर्दे पर सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे. इमरान हाशमी इस फ़िल्म में पहली बार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. फ़िल्म में वे विलेन का किरदार निभा रहें हैं.
टाइगर 3 ने डे वन पर वर्ल्डवाइड कमाए 94 करोड़ रुपए
दरअसल, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी आकर्षित रहीं, जिससे पता लगाया जा सकता था की फिल्म की कमाई रिलीज होने के बाद भी काफी अच्छी होने वाली है और वैसा ही हुआ इस फिल्म ने रिलीज होते ही भारत में 53.30 करोड़ रुपए और ओवरसीज 40.70 करोड़ रुपए की कमाई की. जिसके बाद टाइगर 3 की टोटल डे वन कलेक्शन 94 करोड़ रुपए हुई.
History created on Diwali day! Love pouring in from all across the globe ❤️
— Yash Raj Films (@yrf) November 13, 2023
Watch #Tiger3 at your nearest big screen in Hindi, Tamil & Telugu.
Book your tickets now – https://t.co/K36Si5lgmp | https://t.co/RfOSuJumYF #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/cipJv8utaj
पठान और जवान को नहीं पछाड़ पाया टाइगर 3
टाइगर 3 का डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 94 करोड़ रुपए रहा. यानी की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से हल्का सा चूक गया है. इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म का डे वन कलेक्शन ‘पठान’ से कम रहा. दरअसल, पठान का डे वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57 करोड़ था, जबकि सितंबर में रिलीज हुई किंग खान की जवान ने डे वन पर 75 करोड़ की कमाई की थी.