Site icon SHABD SANCHI

Tiger 3 worldwide collection: Tiger 3 ने दुनिया भर में मचाया शोर; जानिए अबतक की कमाई

Tiger 3

Tiger 3

Tiger 3 worldwide collection: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म Tiger 3 रिलीज के बाद से ही सिनेमा घरों में छाई हुई है। मूवी का असर ना सिर्फ भारत में दिख रहा है बल्कि इसने पूरी दुनिया में ही अपना परचम लहरा दिया है। इस फिल्म के जरिए सलमान खान ने अपने ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। Tiger 3 सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर बन चुकी है।

Tiger 3 की कमाई 300 करोड़ के पार

फैंस के चहेते ‘भाईजान’ यानी कि सलमान खान की मूवी tiger 3 को दुनिया भर से बहुत सारा प्यार मिल रहा है। इसका सबूत इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े दे रहें हैं। बात अगर Tiger 3 के डोमेस्टिक कलेक्शन की करे तो फिल्म ने 6 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं इसकी वर्ल्डवाइड कमाई भी काम नहीं है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल

चर्चाओं में आने के बाद बॉलीवुड मूवी रिव्यूज ने Tiger 3 की वर्ल्डवाइड कमाई का एक आंकड़ा पेस किया है। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म अबतक 315 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही है। अगर कमाई का माजरा ऐसा ही चलता रहा तो यह मूवी जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Also read: चुकंदर के फायदे और उससे बने फेस मास्क के फायदे

प्रेस मीट में फिल्म के सितारें हुए मौजूद

Tiger 3 के धाकड़ कमाई के बाद मेकर्स ने एक प्रेस मीट बुलाई थी। जिसमे सलमान खान और कैटरीन कैफ के साथ इमरान हाशमी भी मौजूद थे। जहां सबने ही फैंस द्वारा पूछे सवालों का जवाब दिया। इस दौरान सलमान अपने ही रंग में दिखे और सवालों का मजेदार जवाब देकर सबके नजरों में बने रहें।

यशराज स्पाई यूनिवर्स की 5वीं मूवी है Tiger 3

आपको बता दे कि सलमान, कैटरीना और इमरान हाशमी की Tiger 3 यशराज स्पाई यूनिवर्स की 5वीं मूवी है। इस स्पाई यूनिवर्स में Hrithik Roshan और Shahrukh Khan भी शामिल हैं। जो इस फिल्म में भी देखने को मिल रहें हैं। सलमान खान के साथ इमरान खान की यह पहली मूवी है जिसमें इमरान विलन के रोल में नजर आ रहें हैं।

Visit our YouTube channel: shabd sanchi

Exit mobile version