Tibbet Earthquake Update : साल 2025 की शुरुआत में ही तिब्बत में तबाही का मंजर देखने को मिला। आज तिब्बत में आए भूकंप से एकाएक दर्जनों मकान मलबे में तब्दील हो गए। भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। तिब्बत में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या अब 95 पहुंच गई है, बताया जा रहा है मृतकों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। भूकंप का केंद्र तिब्बत के ल्हासा से कुछ किलोमीटर दूर स्थित एक इलाके में आया लेकिन दूर सटे नेपाल और भारत देश तक झटके महसूस किए गए।
तिब्बत में भूकंप के तीव्र झटके : 95 मौतें
मंगलवार को तिब्बत में भूकंप के तेज झटकों ने दूर देशों की भी नींद उड़ा दी। भूकंप की तीव्रता इतना थी कि सेकेंडों में खड़ी इमारतें जमींदोज हो गई। क्षण भर में दर्जनों घर ढह गए। बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दब गए। 6.9 की तीव्रता से आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 98 हो चुकी है। जानकारी के अनुसार मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।
भूकंप का केंद्र था दक्षिणी हिस्सा
तिब्बत में आए भूकंप का केंद्र तिब्बत के दक्षिणी हिस्से में स्थित था। इस स्थान पर भौगोलिक स्थिति के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि तिब्बत सरकार के निर्देश पर राहत एजेंसियों ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरु कर दिया था। कई दलों को भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए भेजा गया है। अभी भी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भेजा जा रहा है।
तिब्बत में 2025 की बड़ी तबाही
तिब्बत में आया यह भूकंप साल 2025 की सबसे बड़ी तबाही में शामिल हो चुका है। इस भूकंप ने तिब्बत में भारी तबाही मचाई है। वैज्ञानिक अब तिब्बत में आए इस भूकंप के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। तिब्बत का भूकंपीय क्षेत्र अत्यधिक सक्रिय है, क्योंकि यह क्षेत्र भारतीय उपमहाद्वीप और एशियाई प्लेटों के बीच स्थित है। इन प्लेटों के आपस में टकराने के कारण यहां अक्सर भूकंप आते हैं। हालिया भूकंप का केंद्र तिब्बत के ल्हासा से लगभग 100 किलोमीटर दूर था, जिससे इलाके में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।
भूकंप के झटकों से हिले ये क्षेत्र
तिब्बत में आए इस भूकंप के झटकों ने कई कई हिस्सों को प्रभावित किया। भूकंप से ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। यहां पहाड़ी इलाके होने के कारण भवन काफी कमजोर थें जो तीव्र झटकों से ढह गए। इससे कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रशासन ने प्रभावित सड़कों पर बंद कर दिया है।
Also Read : Patal Lok Season-2 Trailer : पाताल लोक सीजन-2 का ट्रेलर रिलीज, नए केस को सॉल्व करते दिखे इमरान सर