TI was line attached in Satna firing case: सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर में प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात के 24 घंटे बाद भी आरोपी आदर्श शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लापरवाही को लेकर एसपी आशुतोष गुप्ता ने थाना प्रभारी विजय सिंह को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।
वहीं आरोपी आदर्श शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 12 टीमें तैनात की हैं जो मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी उसकी तलाश कर रहे हैं। इधर आरोपी की जानकारी देने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही खुद एसपी मामले की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आदर शर्मा एक साइको किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से जिले में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।