Site icon SHABD SANCHI

MP: रेप केस में समझौता करवाने के आरोप में टीआई को डिमोट कर बनाया एसआई और ASI बने आरक्षक

MP Indore news

MP Indore news

TI-SI Demoted in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रेप केस में 20 लाख रुपये लेकर समझौता करवाने और वर्दी को कलंकित करने के आरोप में तत्कालीन एमआईजी टीआई अजय वर्मा को उपनिरीक्षक (एसआई) पद पर पदावनत किया गया है, जबकि जांच में शामिल कार्यवाहक एएसआई धीरज शर्मा को आरक्षक के पद पर डिमोट किया गया है।

TI-SI Demoted in Indore: इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने रेप केस में समझौता करवाने के आरोप में कड़ा अनुशासनात्मक कदम उठाया है। एमआईजी थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी (टीआई) अजय वर्मा को दोषी पाए जाने पर उपनिरीक्षक (एसआई) के पद पर डिमोट किया गया है। साथ ही, जांच में शामिल कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) धीरज शर्मा को भी डिमोट कर आरक्षक (कांस्टेबल) बनाया गया है।

मार्च 2022 में एक महिला ने एमआईजी थाने में रवि नामक व्यक्ति के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज की थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पक्ष से 20 लाख रुपये लेकर मामले का सेटलमेंट किया गया। इस प्रकरण में तत्कालीन टीआई अजय वर्मा, जांच अधिकारी धीरज शर्मा और आरक्षक गोविंद द्विवेदी की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

आरोपी पक्ष से समझौते की कोशिश की

प्रारंभिक जांच में एडिशनल डीसीपी स्तर की रिपोर्ट में आरक्षक गोविंद द्विवेदी को तुरंत लाइन अटैच कर दिया गया, जबकि टीआई वर्मा और ASI शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि तीनों ने मामले में गंभीर लापरवाही बरती और आरोपी पक्ष से समझौते की कोशिश की।

जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचने पर त्वरित कार्रवाई की गई। आदेश के तहत टीआई अजय वर्मा को दो वर्ष के लिए उपनिरीक्षक पद पर डिमोट किया गया, जबकि कार्यवाहक ASI धीरज शर्मा को पांच वर्ष के लिए आरक्षक के पद पर भेजा गया।

पहले भी हो चुकी हैं सख्त कार्रवाइयां

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने पहले भी ऐसी सख्त कार्रवाइयां की हैं। विजय नगर थाने के तत्कालीन टीआई रवींद्र गुर्जर को ऑनलाइन सट्टा मामले में दोषी पाए जाने पर उपनिरीक्षक बनाया गया था। इस मामले में ASI संजय धुर्वे और एक आरक्षक की वेतनवृद्धि भी रोकी गई थी।

इसी तरह, जोन-2 के पूर्व डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने खजराना थाने के प्रधान आरक्षक कमल सिंह गुर्जवार को एक शिकायत को 400 दिन तक दबाने के लिए डिमोट कर आरक्षक बनाया था और उनकी एक साल की वेतनवृद्धि रोकी थी।

Exit mobile version