Stocks to Watch: आज यानी बुधवार को लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जी हां आज सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,559 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,818 के लेवल पर बंद हुआ. इसके साथ ही, BSE मिडकैप में 0.53 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, तो बीएसई स्मॉलकैप में भी 0.84 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
ऐसे में, गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र इन कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है. ये स्टॉक अलग-अलग कॉरपोरेट अपडेट्स के कारण निवेशकों की रडार पर रहने वाले हैं.
HCLTech Share News
HCL Tech ने 17 दिसंबर को कहा कि उसे ASN बैंक द्वारा एक स्टैटिजिक पार्टनर के रूप में चुना गया है, जिसे पहले डी वोल्क्सबैंक कहा जाता था और यह नीदरलैंड का चौथा सबसे बड़ा रिटेल बैंक है. यह पार्टनरशिप ASN बैंक की “सिम्पलिफाई और ग्रो” नामक नई योजना का समर्थन करती है. इस योजना के तहत, बैंक अपने आईटी सिस्टम को मानकीकृत करके और विभिन्न आईटी सेवाओं को एक अधिक कुशल सेटअप में संयोजित करके उन्हें एडवांस और सरल बनाना चाहता है.
Antony Waste Handling Cell Share News
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड ने 17 दिसंबर को घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने बृहन्मुंबई नगर निगम से दो कॉन्ट्रैक्ट जीते हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट मुंबई में नगरपालिका कचरे के संग्रहण और परिवहन के लिए हैं और इनकी कुल कीमत लगभग 1,330 करोड़ रुपये है.
NTPC Green Energy Share News
NTPC ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसने गुजरात के खावड़ा में स्थित अपनी 37.925 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट से 17 दिसंबर से बिजली की बिक्री शुरू कर दी है. कंपनी ने यह भी कहा कि 300 मेगावाट की विशाल खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट का एक और हिस्सा 18 दिसंबर, 2025 से व्यावसायिक परिचालन शुरू कर देगा. इस ख़बर के बाद गुरुवार को स्टॉक निवेशकों की रडार में रह सकता है.
KP Energy Share News
KP ग्रुप ने बोत्सवाना सरकार के साथ बिजली प्रोडक्शन, एनर्जी स्टोरल और ट्रांसमिशन सहित बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता केपी ग्रुप के भारत से बाहर विस्तार को बढ़ावा देता है और बोत्सवाना को 2030 तक नेट-ज़ीरो देश बनने के अपने टारगेट की ओर बढ़ने में मदद करता है.
शेयरों में निवेश से पहले करें ये काम
अक्सर आपको कई जगहों पर शेयरों पर रिसर्च मिल जायेगी लेकिन आपको सिर्फ खबरों को पढ़ के अपनी योजना नहीं बना लेना है. जी हां सबसे पहले आपको ख़ुद भी उन स्टॉक्स पर जितना संभव है रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद भी अगर कहीं कोई कमी रह जाए तो आपको किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

