Uttar Pradesh Mei Bhaari Barish Ki Jankari | मानसून भले ही विदाई की बेला में है, लेकिन यूपी के कई क्षेत्रों में मौसमी बारिश का असर देखा जा रहा है। शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में बारिश हुई है, तो कई जिलों में चमक-गरज के बीच बौछारे पड़ी है।
मौसम विभाग ने 20 और 21 सिंतबर को यूपी के पूर्वी उत्तरी भाग में चमक-गरज के बीच बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। ऐसे में यूपी के उक्त क्षेत्र के लोगो को अलर्ट रहना होगा।
ज्ञात हो कि वर्षा काल में हुई जोरदार बारिश के चलते यूपी की गंगा-जमुना समेत सभी नदिया उफन पर रही है और नदी क्षेत्र के लोगो को बाढ़ जैसी समस्या का सामना करना पड़ा था।
लखनऊ में छाए रहेगे बादल
उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनउ और इससे लगे हुए क्षेत्रों में बादल छाए रहने एवं माध्यम से तेज गति में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तो कुछ क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश होने का भी अंदेशा जताया गया है, जबकि यूपी के कई इलाकों में मौसम सामान्य और शुष्क बना हुआ है, लेकिन बारिश को लेकर दी गई चेतावनी वाले क्षेत्रों के रहवासियों को बारिश एवं आकाशीय बिजली से बचाव के लिए अलर्ट रहना होगा।
जाने यूपी के किन क्षेत्रों मेे कैसा है मौसम
यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, देवारिया, महाराजगंज के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ आदि जिलो का तापमान बढ़ा है।
सबसे कंम तापमान बाराबंकी में 22.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जबकि उरई में सबसे ज्यादा तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है। वर्षा काल के आखिरी समय में अब तापमान का उतार-चढ़ाव बन रहा है।
माना जा रहा है कि आगामी समय में यूपी के लोगों को शीतलता भरा मौसम के साथ ही गुलाबी ठंडक का एहसास भी होगा।