Three youths died in a collision between high speed bikes in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रीवा-सिरमौर मार्ग पर पलहान गांव के पास शनिवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे और दोनों ही तेज रफ्तार में आ रही थीं। जैसे ही वाहन पलहान गांव के चढ़ाई मोड़ के पास पहुंचे, तभी दोनों बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीन लोगों की जान चली गई। संजय गांधी अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में जितेंद्र रावत और मोहित रावत दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 13 बैकुंठपुर और मुनिराज कोल निवासी हरदी क्रमांक 2 थाना मनगवां की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल राजीव, सनी कोल और छेदी कोल को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत चिंताजनक है।