Site icon SHABD SANCHI

SGMH रीवा में सिक्योरिटी गार्ड पर हमले के मामले में तीन वार्ड बॉय निलंबित, जानिए क्या था विवाद

SGMH Rewa

SGMH Rewa

Three ward boys suspended in the case of attack on security guard in SGMH Rewa: रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (SGMH) के आईसीयू वार्ड में बीती रात तीन वार्ड बॉयों द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड पर प्राणघातक हमला किए जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने तीनों वार्ड बॉयों शिवम, सौरभ त्रिपाठी और अजीत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है और एक माह के भीतर जांच पूरी कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।घटना के संबंध में सिक्योरिटी गार्ड राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि वह आईसीयू वार्ड में भीड़ हटाने का कार्य कर रहे थे, जब तीनों वार्ड बॉयों ने उनसे बहस शुरू की और अचानक हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें : मुकुन्दपुर ग्राम पंचायत ने लिया बड़ा फैसला, मैहर से अलग होकर रीवा जिले में शामिल होने का प्रस्ताव पारित

हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उनकी वर्दी खून से लथपथ हो गई। राजेंद्र ने बताया कि हमलावरों ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े।घटना के बाद अस्पताल परिसर में सिक्योरिटी गार्डों का गुस्सा भड़क उठा। रात में गार्ड एकत्र हुए और सुबह फिर से अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके जवाब में अस्पताल अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों वार्ड बॉयों को निलंबित कर दिया और मामले को अनुशासन समिति के समक्ष रखने का निर्णय लिया।

डॉ. राहुल मिश्रा ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और एफआईआर दर्ज होने के बाद दोषियों को दोबारा रखने का कोई औचित्य नहीं है। जांच पूरी होने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।निलंबन और कार्रवाई के आश्वासन के बाद सिक्योरिटी गार्डों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने कर्तव्यों पर वापसी की और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था फिर से सुचारू हो गई। यह घटना अस्पताल में कर्मचारियों के बीच तनाव और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, जिसके समाधान के लिए प्रशासन से और प्रभावी कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Exit mobile version