Three vehicles collided near Badwar tunnel in Rewa one woman died: रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में बदवार टनल के पास बीती देर रात हुए सड़क हादसे में एक-एक कर तीन वाहन टकरा गए। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में राजेश कोरी निवासी जनकपुर कुचवाही जिला सीधी ने बताया कि वह पिकअप वाहन से परिवार वालों के साथ मैहर देवी दर्शन करने जा रहा था। तभी रात तकरीबन साढ़े 12 बजे जैसे ही पिकअप टनल क्रॉस कर बदवार के समीप पहुंचा तभी पिकअप सड़क किनारे रुका और कुछ लोग वाहन से उतर कर पेशाब करने लगे। इसी दौरान एक बोलेरो और डंपर में सीधी टक्कर हो गई।
जिसके बाद बोलेरो पिकअप से भी जा टकराई, इस दौरान पिकअप में सवार उसकी मां सुनीता कोली चपेट में आ गई। जिसके चलते उसकी मौत हो गई है, जबकि पिकअप में सवार तीन अन्य लोग सुरेश, गौरी और पानकली रावत को भी चोटें आई है। राजेश ने बताया कि घटना के दौरान ज्यादातर लोग वाहन से नीचे उतर गए थे जिसके चलते और लोग सुरक्षित बच गए।