Pahalgam Terror Attack: उधर, बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे रईस अहमद डार, मोहम्मद शफी डार और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा। उनके पास से हैंड ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड, चीनी हैंड ग्रेनेड 02, 7.62 बरामद किए गए।
Jammu Kashmir Terrorist Encounter: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेर रखा है। इनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मुठभेड़ में जवान शहीद
इस मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार झंटू अली शेख शहीद हो गया। बताया गया है कि मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान हवलदार झंटू अली शेख को गंभीर चोटें आईं और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर ऑपरेशन अभी जारी है।
उधर, बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ OGW पुलिस पर हमला करने की तलाश में थे।
आतंकियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार
बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की थी। नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें चीनी हैंड ग्रेनेड 02, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड शामिल हैं।
इसके अलावा, बांदीपोरा पुलिस ने सदुनारा अजास में भी नाकाबंदी की। जांच के दौरान पुलिस ने रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा। उनके पास से हैंड ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए।
23 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था
23 अप्रैल की शाम कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई । तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था। आतंकी यहां एक घर में छिपे थे। वहीं, 23 अप्रैल की सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों से 2 असॉल्ट राइफल, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान और सिगरेट के पैकेट बरामद हुए हैं। अभी बड़े स्तर पर सर्चिंग जारी है।