Three people seriously injured in a collision between two bikes in Rewa: रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत महसांव में रेडियो स्टेशन के समीप बुधवार की दोपहर दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त में एक बाइक पर दो लोग सवार थे जबकि दूसरी बाइक में एक युवक सवार था। दोनों बाइकों के बीच हुई टक्कर के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अचेत अवस्था में तीनों युवकों को अस्पताल लाया गया है। एक बाइक में सवार दो लोगों की पहचान रामलाल साकेत और गंगा साकेत निवासी ग्राम चौड़ियार थाना गुढ़ के रूप में हुई है। जबकि दूसरी बाइक में सवार युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।