Site icon SHABD SANCHI

मैहर में दो बच्चों समेत तीन लोगों की तालाब में डूबने से मौत

maihar doob

Three people died due to drowning in the pond in Maihar: मैहर जिले में दो बच्चों समेत तीन लोगों की तालाब डूबने से जान चली गई। जानकारी के मुताबिक दो बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। तभी वह गहरे पानी में चले गए और दोनों डूबने लगे। उन्हें बचाने गए युवक की भी कूद पड़ा, उसकी भी मौत हो गई। घटना अमरपाटन के खरामसेड़ा गांव की है।

घटना के संबंध में अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे भागवत केवट 9 वर्ष और शिवांशु केवट 13 वर्ष बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे। नहाते-नहाते दोनों बच्चे तालाब की गहराई में चले गए, जिसके चलते डूबने लगे। इस दौरान बच्चों ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिसे सुनकर पास में भैंस को नहला रहे दिलीप द्विवेदी 28 वर्ष ने तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन बच्चों को बचाने की कोशिश में दिलीप भी गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से तीनों के शव तालाब से निकालकर सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version