Three Pakistani terrorists infiltrate in Bihar: बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani Terrorist Bihar Entry Hindi News) की घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट है. खबर है कि ये तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते होते हुए बिहार में घुसे हैं. ऐसे में नेपाल से सटे बिहार के जिले जैसे मधुबनी, सुपैल, अररिया समेत 7 जिलों में अलर्ट है। इंटेलिजेंस को आशंका है कि ये तीनों पाकिस्तानी आतंकी नेपाल बॉर्डर क्रॉस करते हुए अररिया जिले में घुसे होंगे।
बिहार में पाकिस्तानी आतंकियों की एंट्री
Bihar Me Pakistani Aatanki Ki Ghuspaith: ऐसी जानकारी सामने आई है कि बिहार में एंट्री करने वाले सभी आतंकी, इस्लामिक आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस हेडक्वाटर ने सभी जिलों की पुलिस के लिए हाई अलर्ट जारी किया है और जिन जिलों की पुलिस को आतंकियों की तस्वीरें और नाम भेजे हैं.
बिहार में घुसपैठ करने वाले आतंकियों के नाम
सुरक्षा एजेंसियों ने बिहार में घुसपैठ करने वाले आतंकियों के नाम और तस्वीर जारी की है. इनमे पाकिस्तानी आतंकी हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान शामिल हैं. ऐसा इनपुट है कि हसनैन पाकिस्तान के रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है. खुफिया इनपुट के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का मकसद बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम है.
तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते ही काठमांडू पहुंच गए थे। वहां से पिछले सप्ताह बिहार में घुसे। इन आतंकियों द्वारा देश के किसी हिस्से में आतंकी घटना को अंजाम देने की आशंका भी जाहिर की गई है।