Site icon SHABD SANCHI

रीवा में घोघर की तीन मटन दुकाने की गईं सील

Rewa

Rewa

Three mutton shops of Ghoghar were sealed in Rewa: रीवा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बनाई गई मटन और मछली मार्केट में शहर भर की दुकानों को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। लेकिन कई दशकों से संचालित दुकानों के संचालक अपनी पुरानी जगहों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

बतादें कि सार्वजनिक जगहों या फिर अन्य स्थानों पर मटन बेचने पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके शहर के घोघर मोहल्ले में मटन की तीन दुकानें संचालित हो रही थी। जिस पर आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से सील करने की कारवाई की गई है। हालांकि नगर निगम द्वारा बनाई गई दुकानों को सुविधा विहीन बताते हुए उक्त तीनों दुकानदारों के द्वारा हाई कोर्ट में अपील भी की गई थी, जहां से उन्होंने स्थगन आदेश लाया था, बावजूद इसके दुकान संचालकों पर पहले नगर निगम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और आज इन दुकानों को सील भी कर दिया गया।

Exit mobile version