Site icon SHABD SANCHI

रीवा में एक ही घर से उठीं तीन अर्थियां, होली पर हुए सड़क हादसे के बाद गांव में पसरा मातम

Three funeral pyres were found in the same house in Rewa

Three funeral pyres were found in the same house in Rewa: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोजरा में सड़क हादसे में जान गवाने वाले तीन लोग की एक साथ अर्थियां उठी तो पूरे गांव में मातम छा गया। बतादें कि बीते दिन कटरा से गढ़ की ओर जा रही एक कार ग्राम अडाल के पास भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में अक्षय लाल पटेल, बृजेंद्र पटेल और लवकुश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब एक ही घर से तीन अर्थियां उठी तो गांव का हर शख्स गमगीन हो गया।

मृतकों के परिजनों की चीत्कार ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को झकझोर दिया। जब अक्षय लाल पटेल के पुत्र अभिषेक पटेल और बृजेंद्र के पुत्र अमित ने अपने-अपने पिता की अर्थियों को कंधा दिया तो सभी की आंखे भर आईं। गांव के श्मशान घाट पर जब तीन चिताएं एक साथ जलीं तो हर कोई स्तब्ध रह गया। बता दें कि ग्राम अडाल में होली के दिन यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क पर मवेशी को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Exit mobile version