Three doctors of Rewa’s Super Specialty and Sanjay Gandhi Hospital resigned: रीवा की स्वास्थ्य व्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) के तीन डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। इन डॉक्टरों ने डीन को एक महीने का अल्टीमेटम नोटिस सौंप दिया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के दो डॉक्टर, डॉ. विवेक शर्मा और डॉ. विजय शुक्ला, ने इस्तीफा दे दिया है। जबकि डॉ. विवेक शर्मा ने पारिवारिक समस्याओं, विशेष रूप से अपने पिता की स्वास्थ्य स्थिति के कारण नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया है। वहीं, डॉ. विजय शुक्ला के इस्तीफे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।
दूसरी ओर, संजय गांधी अस्पताल की गायनोलॉजिस्ट डॉ. कल्पना यादव भी नौकरी छोड़ रही हैं। उन्होंने अपना नया अस्पताल शुरू किया है और अब वहीं पूर्णकालिक सेवाएं देंगी।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहले से ही चिकित्सकों की कमी थी, और इन इस्तीफों से स्थिति और गंभीर हो जाएगी। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों से डॉक्टरों का पलायन लगातार जारी है। इससे पहले भी डॉ. राकेश सोनी ने इस्तीफा दिया था, हालांकि डिप्टी सीएम के प्रयासों से उन्हें रोका गया था। अधिकारियों का कहना है कि तीनों डॉक्टरों के इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारण हैं। यूरोलॉजी विभाग में अन्य चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता का दावा किया गया है, लेकिन इन इस्तीफों से स्वास्थ्य सेवाओं और डिप्टी सीएम के दावों पर सवाल उठ रहे हैं।