Site icon SHABD SANCHI

ABVP 70th National Conference : Gorakhpur University में आज से ABVP का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ शुभारंभ, 24 नवंबर को पहुंचेंगे CM Yogi

ABVP 70th National Conference : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय 10वां राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP 70th National Conference) 22 नवंबर यानी आज से शुरू हो गया है। भव्य आयोजन के लिए गुरुवार को भी कार्यकर्ता युद्धस्तर पर जुटे रहे। गोरखपुर में पहली बार आयोजित हो रहे इस अधिवेशन की सभी तैयारियां देर रात पूरी कर ली गईं। गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक हुई। इसमें मणिपुर में हुई हिंसा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया।

अधिवेशन से पहले संपन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक।

अधिवेशन से पहले आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक के उद्घाटन सत्र में एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि युवाओं की मानसिकता को भारतीय संस्कृति के अनुरूप बनाने के लिए भारतीय मूल्यों पर आधारित नेतृत्व जरूरी है। एबीवीपी इस दिशा में लगातार काम कर रही है। राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में युवा पीढ़ी देश में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है।

श्रीधर वेम्बू ने किया अधिवेशन का उद्घाटन, 24 को आएंगे सीएम

शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही और राष्ट्रीय महासचिव याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण किया। उसके बाद 10 बजे महासचिव याज्ञवल्क्य शुक्ल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। (ABVP 70th National Conference) इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सोलंकी के नाम की औपचारिक घोषणा की गई और उनका स्वागत किया गया। 1:45 बजे जोहो कॉरपोरेशन के संस्थापक और सीईओ श्रीधर वेम्बू ने अधिवेशन का उद्घाटन किया। बता दें कि 24 नवंबर को 1:30 बजे होने वाले यशवंत राव केलकर पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे।

प्रदर्शनी का उद्घाटन चंपत राय ने किया। ABVP 70th National Conference

एबीवीपी की ओर से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें देश की सांस्कृतिक विरासत, स्वतंत्रता सेनानियों की विजयगाथा, राम मंदिर आंदोलन में महंत अवेद्यनाथ का योगदान, अहिल्याबाई होल्कर के शासन के साथ ही एबीवीपी की यात्रा को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। गुरुवार को मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महामंत्री चंपत राय और डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम नागलिंगम, राष्ट्रीय मंत्री बुद्धदेव बाग, स्वागत समिति के उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप राव आदि मौजूद रहे।

मानववंदना यात्रा का हुआ भव्य स्वागत | ABVP 70th National Conference

बता दें कि अहिल्याबाई होल्कर की कर्मभूमि मध्य प्रदेश के महेश्वर से 13 नवंबर को शुरू हुई मानववंदना यात्रा 1307 किलोमीटर की दूरी तय कर गुरुवार शाम करीब पांच बजे गोरखपुर पहुंची। प्रो. राजशरण शाही, याज्ञवल्क्य शुक्ला, राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला और राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने यात्रा का स्वागत किया।

Read Also : http://Maharashtra Election 2024 : Sachin Pilot बोले Maharashtra में बन रही Mahavikas aghadi की सरकार, एक दिन में तय होगा CM Face,

Exit mobile version