Three cows died due to truck collision in Maihar: मैहर के हरनामपुर में गुरुवार देर रात ट्रक ने ओवर ब्रिज के नीचे बैठी तीन गायों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक रफ्तार बढ़ाकर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और मैहर-बरही मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया।