Site icon SHABD SANCHI

MP: मैहर में 720 कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप की तस्करी तीन आरोपी धराए

maihar news

maihar news

Maihar News: पुलिस ने सोमवार को नादन टोला-खरमसेड़ा मार्ग पर ब्रिज के नीचे से तीन आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों से 9 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद हुआ। पुलिस तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है। पुलिस को आरोपियों से एक कार और दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। बरामद सामान की कुल कीमत 9 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है।

Maihar/ MP News in Hindi: मैहर की अमरपाटन थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने सोमवार को नादन टोला-खरमसेड़ा मार्ग पर ब्रिज के नीचे से तीन आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों से 9 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद हुआ। पुलिस तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है।

720 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

मुखबिर की सूचना पर अमरपाटन थाना पुलिस ने कार नंबर एमपी 19 जेडएच 9442 तलाशी ली। जिसमें कार से 720 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई। पुलिस को आरोपियों से एक कार और दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। बरामद सामान की कुल कीमत 9 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है।

एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों में प्रतापगढ़ी जुड़मनिया के राजा भइया सिंह परिहार उर्फ लल्ला, रामनगर निवासी प्रतीक सिंह बघेल और इटमा कोठार के अर्जुन प्रताप सिंह बघेल उर्फ लाला शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

मिर्जापुर से मैहर ला रहे थे कफ सिरप

जानकारी के मुताबिक, तिरंगा झंडा लगी लग्जरी वाहन में नशीली कफ सिरप उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से रीवा के रास्ते अमरपाटन लाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल को मुखबिर से तस्करी की सूचना मिली, जिसके बाद घेराबंदी कर टीम ने इन आरोपियों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version