Three accused arrested for knife attack on woman head constable’s husband: रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अनंतपुर में बीते दिनों चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सूरज सोंधिया सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल व्यक्ति अजय कुमार पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) सीमा वर्मा के पति हैं।
इसे भी पढ़ें : सैनिक स्कूल रीवा में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया उद्घाटन
मामूली विवाद पर किया हमला
पुलिस के अनुसार, यह घटना बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद हुए एक मामूली विवाद से शुरू हुई। कोतवाली सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि टक्कर के बाद आरोपियों ने ऑटो मालिक अजय कुमार से हरजाने की मांग की थी। जब अजय कुमार ने उनकी मांग पूरी नहीं की, तो मुख्य आरोपी सूरज सोंधिया और उसके साथ मौजूद दो नाबालिगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी सूरज सोंधिया को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, दोनों नाबालिग आरोपियों को बाल न्यायालय में पेश किया गया। घायल अजय कुमार का इलाज जारी है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

