Delhi School Bomb Threat: दिल्ली की नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Delhi School Bomb Threat

दिल्ली एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, पूर्व दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है.

देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके लिए आरोपियों ने मेल भेजा है. इस स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मैरी एमिटी समेत कई नामी स्कूल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ईमेल सुबह के समय आया है. स्कूलों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड दस्ता और फायरब्रिगेड सहित पहुंच गया.

पुलिस ने तुरंत सभी स्कूलों के कैंपस खाली कराकर सर्च अभियान चलाया। वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने मैसेज भेजकर अभिभावकों को इसकी जानकारी दी और बच्चों को घर के जाने का अनुरोध किया। जिसके बाद अभिभावकों में खलबली मच गई. वे बच्चों को ले जाने के लिए तुरंत स्कूल पहुंचे।

एक ही ईमेल से भेजी गई धमकी

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह पर ईमेल भेजा गया है. और एक ही पैटर्न पर लग रहा है. इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है. एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है. डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने बताया कि ‘हमें जानकारी मिली कि सुबह 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही मेल भेजा गया था. हमने कार्रवाई की और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया।

छात्रों को घर वापस भेजा गया है. सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है, ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ईमेल है. मैं छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध करना चाहता हूं घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी स्कूलों की जांच करा रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं.

इन स्कूलों को मिली धमकी

  • डीपीएएस स्कूल, रोहिणी
  • डीपीएस स्कूल, वसंत कुंज
  • डीपीएस स्कूल,द्वारका
  • डीपीएस स्कूल, नोएडा
  • डीएवी स्कूल,पीतमपुरा
  • डीएवी स्कूल, दक्षिण पश्चिम दिल्ली
  • डीएवी स्कूल,पूर्वी दिल्ली
  • संस्कृति स्कूल, नई दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *