Threat to the Principal of Government Education College in Rewa: रीवा में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है लिपिक ने महाविद्यालय के ही दूसरे लिपिक को फोन कर उसे और प्राचार्य को देख लेने की धमकी दी है। मामले में महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों की ओर से संभागायुक्त कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौपा गया है और लिपिक के खिलाफ निलंबन के कारवाई की मांग की है।
ज्ञापन में, लिपिक जितेंद्र कुमार पांडे पर शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर आर एन पटेल को देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि लिपिक जितेंद्र पांडे पूर्व से ही विवादित रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थापना के दौरान भी इन्हें निलंबित किया जा चुका है। वहीं पीके स्कूल में भी पदस्थापना के दौरान प्राचार्य एवं स्टाफ के साथ अभद्रता करने पर हटाया गया था और अब एक बार फिर उनके द्वारा शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य को फोन पर धमकी दी गई है।