Site icon SHABD SANCHI

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी

akshara singh

akshara singh

Threat to kill Akshara Singh: जानकारी के मुताबिक, अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की रात एक मिनट के अंदर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आए और रंगदारी मांगने वाले ने एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज की। धमकी देने वाले ने कहा, ‘दो दिन का वक्त है, 50 लाख रुपए भेजो।

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन के अंदर रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। जानकारी के मुताबिक, अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की रात एक मिनट के अंदर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आए और रंगदारी मांगने वाले ने एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज की। धमकी देने वाले ने कहा, ‘दो दिन का वक्त है, 50 लाख रुपए भेजो। रकम नहीं मिली तो जान से मार देंगे।’

वहीं, धमकी के बाद अक्षरा सिंह ने अपने एक करीबी को लिखित आवेदन देकर दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना इंचार्ज प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

भोजपुरी सिनेमा का बड़ा चेहरा हैं अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही कई सुपरहिट गाने भी गाए हैं। अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस बार अक्षरा सिंह ने छठ महापर्व भी किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर छठ से जुड़े वीडियो भी शेयर किए थे।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी मिल चुकी हैं धमकियां

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी बीते दिनों कई बार धमकी मिली है। सांसद का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी। दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस को दो कौड़ी का गुंडा बताया था, जिसके बाद से धमकी मिलनी शुरू हुई। सांसद का दावा है कि अलग-अलग लोकेशन और गैंग से धमकी दी जा रही है। पप्पू यादव के पीए को भी वॉट्सएप पर धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड कैटेगरी की सुरक्षा की मांग भी की है। फिलहाल वो अभी वाई श्रेणी की सुरक्षा में रहते है।

Exit mobile version