Site icon SHABD SANCHI

Ujjain MP : उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर मध्य प्रदेश प्रशासन

Ujjain MP : देश भर में हो रहे आतंकी हमलों के बाद अब आतंकियों ने देश के अंदर ब्लास्ट करने की धमकी दी है आपको बता दे 1 अक्टूबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर बताए जाने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र के जरिए दी। इसमें राज्य के उज्जैन रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़ जंक्शन, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर रेलवे स्टेशनों और राजस्थान के कुछ धार्मिक स्थलों को 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

धमकी भरे पत्र में क्या लिखा है? Ujjain MP

राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नागेंद्र सिंह को एक पत्र मिला है, जिसमें राजस्थान के कई शहरों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार 1 अक्टूबर को प्राप्त पत्र जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से भेजा गया है, जिसमें लिखा है कि ऐ खुदा मुझे माफ कर देना, हम जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे अपने जिहादियों की मौत का बदला लेंगे।

2 नवंबर को महाकालेश्वर मंदिर को बम से उड़ने की धमकी

हम 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, उदयपुर सिटी, जयपुर संभाग राजस्थान और मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर बम से हमला करेंगे, 2 नवंबर को महाकाल उज्जैन शिव मंदिर और जयपुर के कई धार्मिक स्थलों, एयरपोर्ट, सैन्य छावनी पर बम से हमला करेंगे। हम राजस्थान मध्य प्रदेश को खून से रंग देंगे, खुदा हाफिज, आतंकी संगठन, जैश-ए-मोहम्मद एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान जिंदाबाद।

मंदिर की सुरक्षा दो भागों में की गई है। Ujjain MP

इस बीच महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह उन्होंने बताया कि मंदिर की सुरक्षा दो भागों में की जाती है। एक बाहरी सुरक्षा और दूसरी आंतरिक सुरक्षा। बाहरी सुरक्षा में महाकाल थाना पुलिस और अन्य पुलिस बल लगे रहते हैं। इसके साथ ही आंतरिक सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान, निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी, महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारी और पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। किसी भी तरह का इनपुट मिलने पर मंदिर समिति तुरंत कार्रवाई करती है और पूरी तरह तैयार रहती है।

Exit mobile version