Site icon SHABD SANCHI

Delhi News: गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी

delhi bomb

delhi bomb

इसी महीने की शुरुआत में ही दिल्ली-NCR के लगभग 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। 8 दिन पहले भी दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों और देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित जेल तिहाड़ को भी बम से उड़ाने वाले ईमेल भेजे गए थे। इसके पहले 10 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

Threat to bomb Home and Finance Ministry: दिल्ली को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार निशाना गृह और वित्त मंत्रालय (Home and Finance Ministry) था। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बुधवार 22 मई को बताया कि नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल आया है।दिल्ली फायर सर्विस को दोपहर 3 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद तुरंत दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीम को भी इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद वे भी पहुंच गईं. हालांकि जांच के बाद कोई भी संदिग्ध मिला है। इस महीने की शुरुआत में यानी कि 1 मई से बम धमकी की ये पांचवीं घटना है।

Threat to bomb Home and Finance Ministry: इसी महीने की शुरुआत में ही दिल्ली-NCR के लगभग 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। 8 दिन पहले भी दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों और देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित जेल तिहाड़ को भी बम से उड़ाने वाले ईमेल भेजे गए थे। इसके पहले 10 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। 1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ईमेल भेजा गया था। जिसके बाद दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई थी। स्कूल संचालकों और पैरेंट्स में खलबली मच गई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था।

इसे भी पढ़ें-इसी महीने की शुरुआत में ही दिल्ली-NCR के लगभग 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। 8 दिन पहले भी दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों और देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित जेल तिहाड़ को भी बम से उड़ाने वाले ईमेल भेजे गए थे। इसके पहले 10 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें- बंगाल हाईकोर्ट का OBC पर बड़ा फैसला, 5 लाख सर्टिफिकेट रद्द

इससे बाद रविवार 12 मई को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं, 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था. सोमवार 6 मई को अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला था। इसके उसी दिन सोमवार की सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों का तलाशी अभियान शुरू किया था।

स्कूलों को भेजा गया ई-मेल तौहीद वॉरियर के नाम से था. ईमेल में लिखा था कि जिहादी पूरे शहर में फैल गए हैं और हमला करने के लिए तैयार हैं। तौहीद के योद्धा उन सभी को मार डालेंगे जो हमारी खिलाफत करेंगे। हमारा लक्ष्य गुजरात में शरिया कानून की स्थापना करना है। हमारे सामने सरेंडर कर दो या हमारी नफरत से मर जाओ। हम तुम्हारे जीवन को खून की नदियों में बदल देंगे।

इसे भी पढ़ें-जगन्नाथ मोदी के भक्त! संबित पात्रा ने अब 3 दिन का उपवास रख लिया

Exit mobile version