Site icon SHABD SANCHI

दिल्ली-अहमदाबाद के बाद अब बेंगलुरु की होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

Bengaluru news

Bengaluru news

Bomb threat to five star hotels: पुलिस द्वारा जानकरी दी गई कि ईमेल के बारे में जानकारी मिलने पर बम निरोधक और पता लगाने वाली टीमों को मौके पर तैनात किया गया है. बेंगलुरु के जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं, वे सभी फाइव स्टार होटल हैं.

Bangalore bomb blast threat: दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब बेंगलुरु में बम वाले ईमेल से अफरा-तफरी मच गई है. बेंगलुरु के तीन फाइव स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. डीसीपी साउथ ईस्ट बेंगलुरु ने कहा कि तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. बम की धमकी मिलने वाली होटलों की सूची में द ओटेर्रा होटल का नाम भी शामिल है. इस सूचना के बाद बम स्क्वाड दस्ता मौके पर पहुंच गया और सर्च ऑपरेशन जारी किया।

Bomb threat to five star hotels: पुलिस द्वारा जानकरी दी गई कि ईमेल के बारे में जानकारी मिलने पर बम निरोधक और पता लगाने वाली टीमों को मौके पर तैनात किया गया है. बेंगलुरु के जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं, वे सभी फाइव स्टार होटल हैं. इससे एक ही दिन पहले ही 22 मई को भारतीय गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले थे. हालांकि, बाद में बम की धमकी फर्जी धमकी साबित हुई.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि ईमेल के बाद सभी होटलों के परिसरों की जांच की गई है. पुलिस ने कहा कि शहर के तीन फाइल स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली लेकिन जांच के बाद यह सब फर्जी साबित हुआ. पुलिस सूत्रों ने बताया कि होटलों को ईमेल से धमकी मिलने के बाद बाद गहराई से तलाशी अभियान चलाया गया. बाद में यह धमकी दिल्ली और अहमदाबाद जैसे फर्जी साबित हुई.

वहीं, इससे पहले अहमदाबाद और दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. लेकिन इस दोनों जगहों पर बम की खबर को फर्जी ही पाया गया. इससे एक ही दिन पहले बुधवार 22 मई को नॉर्थ ब्लॉक इलाके को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन बाद में यह भी अफवाह साबित हुआ. इससे पहले 1 मई को दिल्ली-NCR की 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ओर 6 मई को अहमबाद की स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आया था। वह भी फर्जी साबित हुआ.

इसे भी पढ़ें-Delhi News: गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी

Exit mobile version