दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पहुचा पूरा स्काड, सुरक्षित किए गए जज, वकील और पक्षकार

दिल्ली। देश के दो महानगरों की प्रमुख अदालतों को बंम से उड़ाने की धमकी सामने आने के बाद न सिर्फ अदालत परिसर में बल्कि प्रशासन में हलचल मच गई हैं। जो जानकारी आ रही है उसके तहत दिल्ली हाईकोर्ट ओर फिर उसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बंम से उड़ाने का धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। शुक्रवार को भेजे गए मेल में जिक्र किया गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट रूम में 3 बम रखे गए है। इतना ही नही मेल में इस बात का भी जिक्र आ रहा है कि जुमा नमाज के पहले कैंपस को खाली कर दें।

खाली कराया गया बॉम्बे हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम की धमकी के ईमेल के बाद खाली कराया गया है। सभी को बाहर करके कोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। कोर्ट में बंम की जानकरी लगते ही वहां मौजूद लोगो में खलबली मच गई। कोर्ट परिसर पहुची सुरक्षा की पूरी टीम जहा जांच कर रही तो वही कोर्ट के लोगो में इस मेल को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सम्हाला मोर्चा

दिल्ली और बाम्बे हाईकोर्ट में बंम के मेल को लेकर अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा सम्हाल लिया है। बम स्क्वॉड की टीम तत्काल हरकत में आ गई है। कोर्ट परिसर पहुची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कोर्ट परिसर खाली कराया और बम स्क्वॉड को तैनात किया। सभी संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली जा रही है। बम स्क्वॉड आईईडी डिटेक्शन उपकरणों का उपयोग कर सुरक्षित निष्कासन और विस्फोट निवारण कर रहा है। सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट परिसर के आसपास भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। सावधानियां और कोर्ट परिसर खाली कराना सभी कोर्ट रूम, जज चौंबर और परिसर खाली कराए गए हैं। प्रशासन ने आम जनता और मीडिया से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। कोर्ट की सुरक्षा के लिए निकट भविष्य में और भी अलर्ट जारी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *