Site icon SHABD SANCHI

Shahi Eidgah Mathura : शाही मस्जिद ईदगाह को उड़ाने की धमकी, पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूले

Shahi Eidgah Mathura : शाही मस्जिद ईदगाह को बम से उड़ाने की धमकी देकर एक युवक ने अपनी कार ईदगाह की ओर ले जाने का प्रयास किया। युवक की हरकतें देख पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शीशे तोड़कर युवक को हिरासत में लेकर गोविंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में पता चला कि युवक विक्षिप्त है। यमुना पार थाना क्षेत्र की मीरा विहार कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र ने रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे वैगनआर कार से ईदगाह में घुसने का प्रयास किया। ईदगाह पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बैरियर के पास कार को घुसते देख रोकने का प्रयास किया।

Read Also : Bihar Politics: केसी त्यागी का JDU प्रवक्ता पद से इस्तीफा, अब राजीव रंजन संभालेंगे कमान ।

धमकी सुनते ही दंग रह गई पुलिस।

युवक पुष्पेंद्र ने कहा कि वह ईदगाह को उड़ा दूंगा। यह सुनते ही पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर युवक को हिरासत में ले लिया और गोविंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया।

गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह ने बताया, युवक विक्षिप्त है। पूछताछ में वह बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है। युवक का कहना है कि पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। इसी बात से वह नाराज है।

परिजन बोले पुष्पेंद्र दिमागी रूप से कमजोर।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर एक युवक अचानक शाही ईदगाह मस्जिद के गेट पर पहुंच गया। इसके बाद उसने मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिस समय युवक मस्जिद के गेट पर पहुंचा, उस समय वहां पहले से ही सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। हालांकि, धमकी देने के बाद कर्मी युवक को पकड़ पाते, उससे पहले ही युवक तेजी से भागकर कार में बैठ गया। इसके बाद युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया।

Exit mobile version