Site icon SHABD SANCHI

एमपी के भोपाल की स्कूल को बंम से उड़ाने की धमकी, भवन छोड़कर भागा स्टाफ

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के पिपलानी में संचालित एक स्कूल को बंम से उड़ाए जाने का धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस और बंम स्काड की टीम ने स्कूल की जांच की है। बताया जा रहा है कि स्कूल को जो धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है वह तेलुगू भाषा में लिखा हुआ था।
भवन छोड़कर बाहर निकल पड़ा स्कूल स्टाफ
जानकारी के तहत शनिवार को स्कूल स्टाफ स्कूल में मौजूद था, जबकि अवकाश होने के चलते स्कूल के बच्चे नही आए हुए थे। स्कूल स्टाफ को जैसे ही जानकारी लगी कि स्कूल के मेल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ है। जिसमें स्कूल को बंम से उड़ाने का संदेश लिखा गया है। इस पर स्कूल स्टाफ समय गंवाए बिना भवन छोड़कर बाहर की ओर भगाने लगा। स्कूल प्रशासन इसकी सूचना पुलिस को दिए और पुलिस अब जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी स्कूलों को बंम से उड़ाने का धमकी भरा मेल प्राप्त हो चुका है। तो वही प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर इस तरह का मेल प्राप्त होने से अन्य स्कूल प्रशासन में खलबली है।

Exit mobile version