PM Modi US visit : न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा इवेंट में हजारों की संख्या में जुटे प्रशंसक, दिखाया सांस्कृतिक प्रदर्शन ।

PM Modi US visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ कोलिजीयम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। उनका स्वागत करने के लिए 42 अलग-अलग राज्यों से 15,000 भारतीय जो यहां के प्रवासी हैं उनका उपस्थित रहना आपेक्षित है ।

पीएम मोदी न्यूयॉर्क में स्थानीय समयानुसार दोपहर के आसपास “मोदी और अमेरिका” कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, कार्यक्रम आयोजन समिति के एक सदस्य जगदीश सेव्हानी ने कहा, ‘यह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाउ कोलिजीयम में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। ऐसा लग रहा है कि हम यहां दिवाली मना रहे हैं।

500 से अधिक कलाकारों का प्रदर्शन। PM Modi US visit

जगदीश ने कहा कि 500 से अधिक कलाकार प्रदर्शन करने जा रहे हैं और हम सभी पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है कि 75 साल में कोई भारतीय प्रधानमंत्री लॉन्ग आइलैंड आ रहा है। नासाउ काउंटी के मेयर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने कहा कि वे न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता का स्वागत करने जा रहे हैं।

सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं कलाकार।

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले न्यूयॉर्क लॉन्ग आइलैंड में नासाऊ कोलिजीयम के अंदर भारतीय समुदाय के कलाकार नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के मोदी एंड यूएस कार्यक्रम से पहले किया गया, जहां वे कुछ ही देर बाद भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

QUAD की छठी शीर्षस्तरीय बैठक।

वैसे इसमें चीन का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया है लेकिन यह सर्वविदित है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र के इस हिस्से पर कौन देश आक्रामकता दिखा रहा है। बाइडन के अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अलबनिजी के बीच यह क्वाड की छठी शीर्षस्तरीय बैठक थी।

चीन को लेकर बाइडन रुख तीखा। PM Modi US visit

बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का रूख हमेशा की तरह अपने हितों को प्राथमिकता देने वाला रहा। राष्ट्रपति बाइडन व पीएम अलबनिजी का भाषण चीन को लेकर ज्यादा तीखा रहा लेकिन पीएम मोदी ने क्वाड को पूरी प्राथमिकता दी लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि हम किसी के खिलाफ नहीं। हम सभी एक कानून सम्मत अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मामलों के शांतिपूर्ण हल निकालने का समर्थन करते हैं।

Read Also : http://DUSU Election 2024: ABVP और NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार, एक ने अनुभवी तो दूसरे ने चर्चित चेहरों पर लगाया दांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *