कमजोर दिल वाले अकेले न देखें, हॉलिवुड की ये टॉप 5 हॉरर मूवीज

hollywood top 5 most horror movies

हॉरर फिल्मों की अगर बात की जाए तो हॉलीवुड से बढ़िया हॉरर फिल्म कही देखने को नहीं मिलती। फिल्म की स्टोरी से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक, और VFX सब एक से बढ़ कर एक रहते हैं। आज हम आपके लिए हॉलीवुड की सबसे भयानक फिल्में चुन कर लाए हैं,जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में अवेलेबल हैं।

“द वेल” (The well)

हॉलिवुड की हॉरर मूवीज की लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर है “द वेल” (The well) जो एक श्रापित पेंटिंग और एक ऐसे कुएं के बारे में है जिसके अंदर रहता है एक शैतान. इस फिल्म (The well) को आप अपने रिस्क पर ही देखें क्यूंकी इस फिल्म में कुछ सीन्स आपका दिमाग हिला सकते हैं, खासतौर पर खाना कहते वक्त ये फिल्म (The well) बिल्कुल न देखें । ये फिल्म आपको प्राइम विडिओ (prime video) पर देखने को मिल जाएगी।

“एविल डेड राइज़” (Evil Dead Rise)

“एविल डेड राइज़” (Evil Dead Rise) भी एक बड़ी ही डरावनी फिल्म है। जिसमे एक माँ जो अपने 3 बच्चों को अकेले ही पालती है. लेकिनऊसकी ज़िंदगी तब तबाह हो गई जब वो अपने बच्चों के साथ एक नए मकान में शिफ्ट होती है, और उसके बच्चों को कुछ ऐसी श्रापित चीजें मिलती है जो उन सब की मौत का कारण बनती हैं। ये फिल्म नेटफलिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है।

“हेरेटिक” (Heretic)

हॉलिवुड की ये फिल्म हॉरर होने के साथ साथ साइकोपैथ से जुड़ी हुई है, इस फिल्म में चर्च में काम करने वाली 2 औरते अपने ईष्ट का प्रचार करते हुए एक ऐसे घर में पहुँच जाती हैं जहां वो एक भूल भुलैया मे फंस जाती हैं. और फिर उनके साथ ऐसा कुछ होता है जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोच होगा। ये फिल्म आपको प्राइम विडिओ (prime video) पर देखने को मिल जाएगी।

“डार्क स्पैल” (Dark Spell)

“डार्क स्पैल” (Dark Spell) मूवी हॉलिवुड की टॉप हॉरर मूवी की लिस्ट में आती है. इस फिल्म (Dark Spell) मे एक लड़की जो अपने बॉयफ्रेंड को अपने वश में करने के लिए ब्लैक मैजिक से शैतान को बुलाकर सौदा करती है लेकिन ये सौदा उसे कितना भरी पड़ता है ये आपको ये फिल्म (Dark Spell) देखनें के बाद ही पता चलेगा। ये फिल्म आपको प्राइम विडिओ (prime video) पर देखने को मिल जाएगी।

“द रिंग” (The Ring)

हमारी लिस्ट के आखिर में जो फिल्म है वो है “द रिंग” (The Ring) ये फिल्म एक ऐसी विडिओ कैसेट के बारे बारे में है जिसे अगर किसी ने देख लिया तो वो 7 दिन बाद मर जाएगा। जिसका शिकार एक महिला होती है, और फिर शुरू होता है मौत का खेल। इस फिल्म के 2 भाग हैं ,ये फिल्म (The Ring) आपको प्राइम विडिओ (prime video) पर देखने को मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *